Samachar Nama
×

सावन में कब है वरलक्ष्मी व्रत? जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन वरलक्ष्मी व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि माता लक्ष्मी को समर्पित दिन है इस दिन भक्त धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। 

Varalakshmi vrat 2024 date and easy remedies 

मान्यता है कि ऐसा करने से महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है वरलक्ष्मी व्रत हर साल सावन माह के आखिरी शुक्रवार के दिन पड़ता है इस साल वरलक्ष्मी व्रत 16 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ उपायों को किया जाए तो माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा करती हैं और धन संकट हर लेती है तो आइए जानते हैं वरलक्ष्मी पर किए जाने वाले उपाय। 

Varalakshmi vrat 2024 date and easy remedies

वरलक्ष्मी के दिन करें ये उपाय—
माता लक्ष्मी का वरलक्ष्मी स्वरूप वरदान देने वाला रूप माना गया है मां वरलक्ष्मी धन, सौभाग्य और समृद्धि की देवी है इनकी आराधना जीवन के कष्टों का निवारण करती है। वरदान देने के कारण ही माता को वरलक्ष्मी के नाम से पूजा जाता है। वरलक्ष्मी व्रत के दिन माता की विधिवत पूजा करें साथ ही देवी को कमल के पुष्प जरूर अर्पित करें मान्यता है कि वरलक्ष्मी को कमल के पुष्प बेहद प्रिय है ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने और धन संकट को दूर करने के लिए जातक देवी को कमल के पुष्प जरूर अर्पित करें। 

Varalakshmi vrat 2024 date and easy remedies 

वरलक्ष्मी व्रत के दिन माता की विधिवत पूजा करें और पूजा में शंख व कौड़ियों का प्रयोग जरूर करें ये सभी वस्तुएं देवी मां को प्रिय हैं और इनमें माता का वास होता है साथ ही उनको मखाना या फिर खीर का भोग जरूर लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों की आमदनी में वृद्धि होती है साथ ही जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है। 

Varalakshmi vrat 2024 date and easy remedies 

Share this story