Samachar Nama
×

इस साल कब से शुरू हो रहा सावन, नोट करें सावन सोमवार की तिथियां 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को खास बताया गया है लेकिन सावन का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है जो कि शिव साधना आराधना को समर्पित होता है इस महीने भक्त भोलेनाथ की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है इसके अलावा महिलाएं सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन साधना करती है सावन सोमवार को शिव पूजा के लिए शुभ बताया गया है इस दिन पूजा पाठ और व्रत का विधान होता है।

sawan month 2024 date importance and significance 

मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से शादीशुदा महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है तो वही कुंवारी कन्याओं द्वारा इस दिन उपवास करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा सावन सोमवार की तिथि व अन्य जानकारी आप को बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

sawan month 2024 date importance and significance 

कब से शुरू हो रहा सावन—
आपको बता दें कि इस साल सावन महीने का आरंभ 22 जुलाई से होने जा रहा है इस साल सावन पूरे 29 दिनों का होगा। जिसका समापन 19 अगस्त को हो जाएगा। सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना गया है। इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ रहे है और सावन की शुरुआत और अंत भी सोमवार के दिन से हो रहा है। ऐसे में साल 2024 का पहला सावन सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है और आखिरी सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा। 

sawan month 2024 date importance and significance 

सावन सोमवार की तिथियां—
1    पहला सोमवार    22 जुलाई, 2024
2    दूसरा सोमवार    29 जुलाई, 2024
3    तीसरा सोमवार    5 अगस्त, 2024
4    चौथा सोमवार    12 अगस्त, 2024
5    पांचवां सोमवार    19 अगस्त, 2024

sawan month 2024 date importance and significance 

Share this story