Samachar Nama
×

कब से शुरू हो रही चैती छठ पूजा, जानिए तारीख और मुहूर्त 

chaiti chhath puja 2023 date muhurta and significance 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते है और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिर सूर्य साधना को समर्पित छठ का त्योहार बेहद खास माना जाता है। जो कि साल में दो बार चैत्र और कार्तिक माह में पड़ता है। इस पर्व को खास तौर पर बिहार में मनाया जाता है। जो कि पूरे चार दिनों तक चलता है।

chaiti chhath puja 2023 date muhurta and significance 

चैती छठ में भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा की जाती है पंचांग के अनुसार यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से आरंभ होता है और इसका समापन सप्तमी को उगते सूर्य को जल देने के बाद हो जाता है। इस व्रत को महिलाएं संतान की अच्छी सेहत और उसकी रक्षा के लिए करती है, तो आज हम आपको चैती छठ पूजा की तारीख और इस पर्व से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है। 

chaiti chhath puja 2023 date muhurta and significance 

चैती छठ पर्व की तारीख—
पहला दिन नहाय खाय— 25 मार्च 2023
दूसरा दिन खरना— 26 मार्च 2023
तीसरा दिन अस्तगामी सूर्य को जल अर्पित करना— 27 मार्च 
चौथा दिन उदयीमान सूर्य को जल देना— 28 मार्च 

chaiti chhath puja 2023 date muhurta and significance 

आपको बता दें कि चैती छठ का त्योहार नहाय खाय से शुरू हो जाता है इस दिन लोग अपने घरों की साफ सफाई करते है। इसी दिन महिलाएं व्रत पूजन का संकल्प करती है। छठ के दूसरे दिन खरना किया जाता है इस दिन शाम को गाय के उपले या आम की लकड़ी पर गुड़ की खीर का प्रसाद बनाया जाता है फिर इसे व्रती व परिवार के अन्य लोग ग्रहण करते है। चैती छठ के तीसरे दिन महिलाएं डूबते सूर्य को जल अर्पित करती है और छठी मैय्या व सूर्यदेव की विधिवत पूजा करती है। वही चैती छठ का समापन चौथे दिन यानी उगते हुए सूर्य को जल देकर किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत पूजन को करने से अच्छी सेहत और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है वही कष्टों का समापन हो जाता है। 
chaiti chhath puja 2023 date muhurta and significance 

Share this story