Samachar Nama
×

कब है कर्क संक्रांति, यहां जानें तारीख से लेकर मुहूर्त तक 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ​सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना अलग महत्व होता है लेकिन कर्क संक्रांति को खास बताया गया है जो कि सूर्य साधना का उत्तम दिन होता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

Kark sankranti 2024 date time and significance

आपको बता दें कि कर्क संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण काल से दक्षिणायन काल में आते हैं और मकर संक्रांति तक इसी काल में रहते हैं मान्यता है कि कर्क संक्रांति के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा करने से जीवन की सारी दुख परेशानियां दूर हो जाती है और सभी दोषों से भी मुक्ति मिलती है साथ ही प्रभु की कृपा से करियर कारोबार में भी तरक्की होती है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि इस बार कर्क संक्रांति कब मनाई जाएगी। 

Kark sankranti 2024 date time and significance

कब मनाई जाएगी कर्क संक्रांति—
हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान सूर्यदेव 16 जुलाई की सुबह 11 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। कर्क संक्रांति के दिन साध्य, शुभ और रवि योग का निर्माण हो रहा है जो कि बेहद ही शुभ है।

Kark sankranti 2024 date time and significance

मान्यता है कि रवि योग में अगर कोई जातक भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना करता है तो उसे समाज में खूब मान सम्मान हासिल होता है और तरक्की की राह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। कर्क संक्रांति के दिन आप भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा कर उनकी चालीसा, मंत्र, स्तोत्र आदि का पाठ कर सकते हैं ऐसा करने से प्रभु की कृपा से जीवन का कल्याण होता है। 

Kark sankranti 2024 date time and significance

Share this story