Samachar Nama
×

कब है बटुक भैरव जयंती, इन उपायों से मिलता है लाभ दूर होता है दुर्भाग्य

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन बटुक भैरव जयंती को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान भैरव की पूजा आराधना को समर्पित है इस दिन भगवान शिव के भैरव स्वरूप की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है

Batuk bhairav jayanti 2024 do these upay on Batuk bhairav jayanti

इस बार बटुक भैरव जयंती का पर्व 16 जून को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो दुर्भाग्य दूर हो जाता है और भैरव बाबा के आशीर्वाद से कल्याण होता है तो आज हम आपको कुछ खास उपाय बता रहे हैं। 

Kaal Bhairav Jayanti 2023 date puja vidhi and importance 

बटुक भैरव जयंती पर करें ये उपाय—
आपको बता दें कि बटुक जयंती के दिन भैरव बाबा की सवारी श्वान यानी कुत्ते की पूजा करने और उसे दूध पिलाने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं इससे जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचाव भी होता है। इसके अलावा बटुक जयंती पर काले कुत्ते की पूजा कर उसे सरसों तेल लगी रोटी जरूर खिलाएं। साथ ही ॐ बटुक भैरवाय नमः मंत्र का जाप भी करें ऐसा करने से लाभ मिलता है।

Batuk bhairav jayanti 2024 do these upay on Batuk bhairav jayanti

अशुभ ग्रहों के प्रभावों को कम करने के लिए इस दिन आप शिव की पूजा अर्चना करें इस दौरान शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। भैरव जयंती के दिन भैरव बाबा को सफेद पुष्प, केला, लड्डू, मीठे पुए और पंचामृत अर्पित करें ऐसा करने से भगवान की असीम कृपा प्राप्त होती है इस दिन सरसों तेल में उड़द के पकौड़े, पापड़, पुए आदि बनाकर किसी शनि मंदिर में रख आए या फिर गरीबों को बांट दें। ऐसा करने से शनि दोष दूर हो जाता है और प्रभु की कृपा बरसती है। 

Batuk bhairav jayanti 2024 do these upay on Batuk bhairav jayanti

Share this story