Samachar Nama
×

कल वरुथिनी एकादशी पर क्या करें क्या नहीं, नोट करें सारी जानकारी 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन एकादशी का व्रत बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आता है इस दिन भक्त भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है एकादशी की तिथि श्री हरि विष्णु की प्रिय तिथियों में शामिल है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है।

varuthini ekadashi 2024 rules and significance 

पंचांग के अनुसार अभी वैशाख का महीना चल रहा है और इस माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है इस बार वरुथिनी एकादशी का व्रत 4 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि वरुथिनी एकादशी के दिन क्या करें क्या ना करें तो आइए जानते हैं। 

varuthini ekadashi 2024 rules and significance 

एकादशी पर क्या करें क्या ना करें—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल जरूर अर्पित करें। साथ ही इस विधिवत तुलसी की पूजा करें। इस दिन राहगीरों को पानी जरूर पिलाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है इसके अलावा पशु पक्षियों के लिए भी अन्न व जल की व्यवस्था करनी चाहिए। एकादशी के दिन भूखे लोगों को भोजन कराएं साथ ही फल का दान भी करें इस दिन अन्न, जल, वस्त्र, छाता, जूते आदि का दान करने से 10 हजार साल की तपस्या के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है।

varuthini ekadashi 2024 rules and significance 

इसके अलावा एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। उपवास नहीं रखने वाले भी इस दिन चावल खाने से बचें। इसके अलावा एकादशी पर वाद विवाद या झगड़ा आदि भी नहीं करना चाहिए। ना ही किसी को अपशब्द कहना चाहिए ऐसा करने से भगवान नाराज़ हो जाते हैं घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए बल्कि कुछ न कुछ दान जरूर दें। 

varuthini ekadashi 2024 rules and significance 

Share this story