Samachar Nama
×

वैशाख मासिक शिवरात्रि पर किन नियमों का पालन है जरूरी? जानें 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 6 मई दिन सोमवार को मासिक शिवरात्रि का व्रत पूजन किया जा रहा है जो कि भोलेनाथ की आराधना आराधना को समर्पित दिन है इस दिन भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर का उपवास भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु का आशीष साधकों को प्राप्त होता है। मासिक शिवरात्रि हर माह में मनाई जाती है

masik shivratri 2024 rules and importance 

पंचांग के अनुसार अभी वैशाख का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि आज यानी 6 मई को मनाई जा रही है इस दिन सोमवार और मासिक शिवरात्रि का विशेष योग भी बना हुआ है जिसमें शिव साधना भक्तों को दोगुना फल प्रदान करेगी। वैशाख मास की मासिक शिवरात्रि पर पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही इस दिन कुछ नियमों का भी पालन करना जरूरी होता है तभी व्रत पूजा का पूर्ण फल मिलता है और शिव प्रसन्न होकर कृपा करते हैं तो आज हम आपको उन्हीं नियमों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। 

masik shivratri 2024 rules and importance 

मासिक शिवरात्रि पर करें इन नियमों का पालन—
ज्योतिष अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन गेहूं, दाल और चावल का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए। पंचामृत में तुलसी डालकर प्रयोग न करें इसे अच्छा नहीं माना जाता है भगवान भोलेनाथ को भूलकर भी तिल अर्पित न करें ऐसा करने से शिव नाराज़ हो सकते हैं।

masik shivratri 2024 rules and importance 

मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी का अभिषेक गंगाजल से ही करें इसे अच्छा माना जाता है ऐसा करने से शिव प्रसन्न होते हैं वही शिवलिंग की पूरी परिक्रमा भी नहीं करनी चाहिए। आज के दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें वरना पाप उठाना पड़ सकता है इस दिन काले वस्त्रों को नहीं धारण करना चाहिए। इससे नकारात्मकता पैदा होती है। इसके अलावा आज के दिन शिव​ जी की पूजा के दौरान भगवान को खीर का भोग लगाएं। 
 
masik shivratri 2024 rules and importance 

Share this story