Samachar Nama
×

कल से शुरू हो रहा वैशाख इस पूरे महीने रखें इन बातों का ध्यान, जान लें जरूरी नियम 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में हर माह को महत्वपूर्ण बताया गया है और सभी को लेकर कुछ न कुछ नियम जरूर बनाए गए है जिनका पालन करना लाभकारी माना जाता है। कल यानी 24 अप्रैल दिन बुधवार से वैशाख माह का आरंभ होने जा रहा है और इसका समापन 24 मई को हो जाएगा।

Vaishakh month 2024 date rules and importance

इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है माना जाता है कि अगर ऐसा किया जाए तो सेहत और जीवन दोनों ही अच्छा रहता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं नियमों के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Vaishakh month 2024 date rules and importance

इन बातों का रखें विशेष ध्यान—
वैशाख का महीना पुण्य प्राप्ति के लिए अच्छा माना जाता है ऐसे में इस महीने में राहगीरों के एिल पानी की व्यवस्था जरूर करें। प्याउ लगवाएं, रसीले फलों का दान गरीबों को करें माना जाता है कि वैशाख के महीने में जल का दान करने से हर कष्ट दूर हो जाता है साथ ही दोषों से भी राहत मिलती है और खुशियों का आगमन होता है वैशाख में दान करने से पूरे साल के दान के समान फल की प्राप्ति होती है।

Vaishakh month 2024 date rules and importance

इस माह गर्मी चरम पर होती है ऐसे में पशु पक्षियों के लिए भी दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। पेड़ों को भी पानी दें साथ ही छाता, जूते, चप्पल, सत्तू, ठंडी चीजों का दान गरीबों को करें ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है साथ ही धन में बरकत भी होती है। वैशाख के महीने में अधिक तला भुना और मसालेदार भोजन भी नहीं करना चाहिए वरना शरीर को नुकसान हो सकता है। इस दौरान एक समय भोजन करें और जमीन पर सोना चाहिए। 

Vaishakh month 2024 date rules and importance

Share this story