Samachar Nama
×

Vaikuntha Chaturdashi 2023 पर कल ऐसे करें पूजन अनुष्ठान, जानें संपूर्ण प्रक्रिया

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है जो कि हरी हर को समर्पित होता है इस दिन भक्त भगवान शिव और श्री हरि विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि वैकुंठ चतुर्दशी के दिन व्रत पूजन करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। 

vaikuntha chaturdashi 2023 puja vidhi and importance

इस बार वैकुंठ चतुर्दशी का व्रत कल यानी 26 नवंबर दिन रविवार को किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और शिव की विशेष पूजा का विधान है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजन अनुष्ठान की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vaikuntha chaturdashi 2023 puja vidhi and importance

वैकुंठ चतुर्दशी के दिन इस विधि से करें पूजन—
कल वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर मन में भगवान का ध्यान करें इसके बाद पूजन स्थल पर जाकर प्रभु की प्रतिमा के समक्ष व्रत पूजन का संकल्प करें। इस दिन बुरे विचार को मन में न आने दें। इसके बाद रात में भगवान विष्णु की कमल के पुष्पों से पूजा करें तो वही शिव शंकर को बिल्व पत्र अर्पित करें साथ ही विना यो हरिपूजां तु कुर्याद् रुद्रस्य चार्चनम्। वृथा तस्य भवेत्पूजा सत्यमेतद्वचो मम।। इस मंत्र का जाप भी करते रहें।

vaikuntha chaturdashi 2023 puja vidhi and importance

अब भगवान की प्रतिमा के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं और दोनों देवताओं की विधिवत पूजा आरंभ करें प्रभु को कुमकुम का तिलक करें पुष्प माला अर्पित करें वस्त्र के रूप में आप मौली चढ़ाएं। इसके बाद भगवान की पूजा करें फिर अंत में आरती गाएं और भूल चूक के लिए क्षमा मांगते हुए अपनी मनोकामना प्रभु से कहें। फिर अगली सुबह उठकर स्नान आदि करें और भगवान के आगे हाथ जोड़कर प्रार्थना करें इसके बाद गरीब व जरूरतमंदों को अन्न, धन और वस्त्रों का दान करें। 

vaikuntha chaturdashi 2023 puja vidhi and importance

Share this story