Samachar Nama
×

आज है अपरा एकादशी, जल्दी नोट करें शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का समय 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आता है अभी ज्येष्ठ मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है एकादशी तिथि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान होता है

apara ekadashi 2024 date muhurta and paran time 

माना जाता है कि ऐसा करने से देवी देवता की कृपा बरसती है इस साल अपरा एकादशी का व्रत 2 जून दिन रविवार यानी आज किया जा रहा है। अपरा एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करना उत्तम होता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से देवी देवता का आशीर्वाद मिलता है तो आज हम आपको इस लेख द्वारा अपरा एकादशी की पूजा का शुभ समय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

apara ekadashi 2024 date muhurta and paran time 

अपरा एकादशी की तारीख और शुभ मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 2 जून दिन रविवार को सुबह 5 बजकर 4 मिनट से आरंभ हो चुकी है और अगले दिन यानी की 3 जून दिन सोमवार को प्रात: 2 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इस साल अपरा एकादशी का व्रत 2 जून को रखा जाएगा। आपको बता दें कि अपरा एकादशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 2 जून को सुबह 7 बजकर 7 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक प्राप्त हो रहा है ऐसे में भक्त इस शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना कर सकते हैं और पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। 

apara ekadashi 2024 date muhurta and paran time 

अपरा एकादशी व्रत पारण का समय—
आपको बता दें कि अपरा एकादशी के व्रत का पारण 3 जून को सुबह 5 बजकर 23 मिनट से सुबह 8 बजकर 10 मिनट के बीच किया जा सकता है यह समय शुभ रहेगा। 

apara ekadashi 2024 date muhurta and paran time 

Share this story