Samachar Nama
×

आज बड़ा मंगल पर भूलकर भी ना करें ये काम, परिवार पर आएगा भयंकर संकट 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा की जाती है और दिनभर उपवास भी रखा जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से महाबली हनुमान की कृपा प्राप्त होती है ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज यानी 11 जून दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है

bada mangal 2024 do not do these work on bada mangal 

इस दिन राम भक्त हनुमान की विधिवत पूजा की जाती है और दिनभर उपवास भी रखा जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा बरसती है लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें आप बड़ा मंगल के दिन भूलकर भी ना करें माना जाता है कि इन कार्यों को करने से हनुमान जी नाराज़ हो जाते हैं और भक्तों को विपत्तियों का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि बड़े मंगल पर किन गलतियों को नहीं करना चाहिए। 

bada mangal 2024 do not do these work on bada mangal 

बड़ा मंगल पर ना करें ये काम—
ज्योतिष अनुसार बड़ा मंगल पर भूलकर भी बढ़े बुजुर्ग का अपमान ना करें ऐसा करने से पाप लगता है इस दिन किसी को सताना नहीं चाहिए वरना कष्टों का सामना करना पड़ता है आज के दिन दाढ़ी, बाल और नाखून को भी कटवाने से बचना चाहिए।

bada mangal 2024 do not do these work on bada mangal 

इसके साथ ही इस दिन झूठ बोलने की गलती ना करें ना ही जीव जन्तुओं को परेशान करें इसके अलावा अगर कोई गरीब आज के दिन आपके घर आता है तो उसे खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए बल्कि उसे भोजन पानी जरूर कराएं। इसके साथ ही बड़ा मंगल के दिन घर में क्लेश ना करें ना ही किसी को अपशब्द कहें। ऐसा करने से बजरंगबली नाराज़ हो जाते हैं। 

bada mangal 2024 do not do these work on bada mangal 

Share this story