Samachar Nama
×

Papmochani Ekadashi 2024 के इन उपायों से भाग्य देगा साथ, दूर होगी आर्थिक तंगी

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में दो बार आती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी की तिथि श्री हरि विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती है इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं

papmochani ekadashi 2024 do these remedies on ekadashi 

पंचांग के अनुसार अभी चैत्र मास चल रहा है और इस माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि इस साल 5 अप्रैल दिन शुक्रवार यानी कल पड़ रही है इस दिन व्रत पूजा करने से सभी पापों का नाश हो जाता है साथ ही अगर पापमोचनी एकादशी के दिन कुछ आसान से उपायों को किया जाए तो भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलता है जिससे तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं। 

papmochani ekadashi 2024 do these remedies on ekadashi 

पापमोचनी एकादशी के आसान उपाय—
ज्योतिष अनुसार पापमोचनी एकादशी का व्रत सभी एकादिशयों में महत्वपूर्ण व्रत होता है ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें साथ ही उनसे अपने पापों के लिए सच्चे मन से क्षमा मांगे ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं और सारे कष्ट दूर कर देते हैं। पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी पूजन करना लाभकारी माना जाता है इस दिन संध्याकाल तुलसी की विधिवत पूजा कर गाय के घी का चौमुखी दीपक तुलसी के समक्ष जलाएं। साथ ही विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से विष्णु लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन संकट दूर हो जाता है इसके अलावा एकादशी के दिन चावल का दान गरीबों और जरूरतमंदों को करें ऐसा करने से अन्न की कमी नहीं होती है। 

papmochani ekadashi 2024 do these remedies on ekadashi 

आर्थिक संकट को दूर करने और धन लाभ पाने के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन पूजा के समय दीपक के नीचे चावल रखें, दीपक के पूजा जलने के बाद चावल को लाल पोटली में बांधकर धन रखने वाली जगह पर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है जिससे धन संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। 

papmochani ekadashi 2024 do these remedies on ekadashi 

Share this story