Samachar Nama
×

Devuthani Ekadashi जीना मुश्किल कर देती हैं एकादशी की ये भूल, लगता है भंयकर पाप

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आती है अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस माह की एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि इस बार 23 नवंबर दिन गुरुवार को पड़ रही है। 

do not do these works on devuthani ekadashi 

इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद जागते हैं और तुलसी विवाह रचाते हैं जिसके बाद ही सारे शुभ व मांगलिक कार्यों का आरंभ हो जाता है देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की साधना आराधना और व्रत करना उत्तम माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

do not do these works on devuthani ekadashi 

देवउठनी एकादशी पर न करें ये काम—
ज्योतिष अनुसार एकादशी के दिन भूलकर भी चावल या फिर इससे बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करना महापाप माना जाता है इसके अलावा एकादशी पर क्रोध करने से बचना चाहिए जो लोग इस दिन क्रोध करते हैं उन्हें व्रत पूजन का फल नहीं मिलता है और कष्टों का सामना करना पड़ता है।

do not do these works on devuthani ekadashi 

देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन ना करें ऐसा करने से घोर पाप लगता है और देवी देवताओं का क्रोध भी सहना पड़ता है जो जीवन में मुश्किलें पैदा करता है। पूजा के लिए तुलसी दो तीन दिन पहले ही तोड़ कर रख लेनी चाहिए लेकिन भूलकर भी एकादशी पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए इसे अशुभ माना गया है। इस दौरान सभी को ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए। 


do not do these works on devuthani ekadashi 

Share this story