Devuthani Ekadashi जीना मुश्किल कर देती हैं एकादशी की ये भूल, लगता है भंयकर पाप

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आती है अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस माह की एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि इस बार 23 नवंबर दिन गुरुवार को पड़ रही है।
इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद जागते हैं और तुलसी विवाह रचाते हैं जिसके बाद ही सारे शुभ व मांगलिक कार्यों का आरंभ हो जाता है देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की साधना आराधना और व्रत करना उत्तम माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
देवउठनी एकादशी पर न करें ये काम—
ज्योतिष अनुसार एकादशी के दिन भूलकर भी चावल या फिर इससे बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करना महापाप माना जाता है इसके अलावा एकादशी पर क्रोध करने से बचना चाहिए जो लोग इस दिन क्रोध करते हैं उन्हें व्रत पूजन का फल नहीं मिलता है और कष्टों का सामना करना पड़ता है।
देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन ना करें ऐसा करने से घोर पाप लगता है और देवी देवताओं का क्रोध भी सहना पड़ता है जो जीवन में मुश्किलें पैदा करता है। पूजा के लिए तुलसी दो तीन दिन पहले ही तोड़ कर रख लेनी चाहिए लेकिन भूलकर भी एकादशी पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए इसे अशुभ माना गया है। इस दौरान सभी को ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए।