Samachar Nama
×

31 दिसंबर को पड़ रहा साल का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए ​पूजा विधि और महत्व

know pradosh vrat significance and date in December 2021

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में भोलेनाथ की साधना को अत्यंत कल्याणकारी माना गया हैं यही कारण है कि भगवान शिव के साधक उनकी और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए विशेष रूप से प्रदोष व्रत करते हैं इस साल का आखिरी प्रदोष व्रत 31 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को पड़ने जा रहा हैं एक माह में दो बार कृष्णपक्ष और शुक्लपक्ष की त्रयोदशी ​को पड़ने वाला यह व्रत कई तरह के दुखों को दूर करके सुख समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करने वाला हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख में प्रदोष व्रत के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

know pradosh vrat significance and date in December 2021

किसी भी दिन के सूर्यास्त और रात्रि के संधिकाल को प्रदोष कहा जाता हैं यही कारण है कि त्रयोदशी के दिन पड़ने वाले इस व्रत में प्रदोष काल में ही विशेष रूप से शिव की साधना की जाती हैं मान्यता है कि प्रदोष काल में पूजा, जप, साधना आदि करने पर शिव शीध्र ही प्रसन्न होकर अपने साधक पर कृपा बरसाते हैं।

know pradosh vrat significance and date in December 2021

प्रदोष व्रत के दिन शिव के साधक को स्नान ध्यान करने के बाद अपने हाथ में कुछ धन, पुष्प, आदि  रखकर विधि विधान से प्रदोष व्रत करने का संकल्प करना चाहिए ​दिन में शिव के मंत्र का जाप आदि करते हुए सूर्यास्त के वक्त एक बार फिर स्नान करना चाहिए स्नान के बाद भगवान शिव का षोडशोपचार तरीके से पूजन और प्रदोष व्रत की कथा सुनना या पढ़ना चाहिए पूजा के बाद शिव का प्रसाद दूसरों को बांटने के बाद स्वयं भी ग्रहण करना चाहिए। 
 know pradosh vrat significance and date in December 2021   
भगवान शिव की कृपा दिलाने वाले प्रदोष व्रत का दिन के हिसाब से फल मिलता हैं जैसे साल का आखिरी प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन पड़ रहा है इसलिए इसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाएगा। शुक्र प्रदोष व्रत को करने पर साधक को सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं उसे जीवन में किसी चीज का अभाव नहीं रहता हैं और उसके परिवार में हमेशा सुख और समृद्धि कायम रहती हैं। 

know pradosh vrat significance and date in December 2021

Share this story