Skanda Shashti Vrat 2025 कल स्कंद षष्ठी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज़ हो जाएंगे देवता

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महतव होता है लेकिन स्कंद षष्ठी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर मनाया जाता है। स्कंद षष्ठी के दिन भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा अर्चना की जाती है यह दिन इन्हीं को समर्पित है।
मान्यता है कि स्कंद षष्ठी के दिन व्रत पूजन करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। स्कंद षष्ठी भगवान कार्तिकेय को समर्पित है इस दिन पूजा पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
इस बार स्कंद षष्ठी 4 मार्च दिन मंगलवार यानी कल मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ करना लाभकारी माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी इस दिन नहीं करने चाहिए तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
स्कंद षष्ठी पर न करें ये गलतियां—
आपको बता दें कि स्कंद षष्ठी के दिन भूलकर भी क्रोध नहीं करना चाहिए इससे नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है इस दिन वाद विवाद या झगड़ा भी नहीं करना चाहिए। स्कंद षष्ठी के दिन गलती से भी किसी को अपशब्द न कहें। इस दिन मांस मंदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। वरना भगवान नाराज़ हो सकते हैं इसके अलावा भूलकर भी लहसुन प्याज का सेवन न करें।
स्कंद षष्ठी के दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए बल्कि उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर दें। ऐसा करने से तरक्की होती है। अगर आप दान कर रहे हैं तो हमेशा श्रद्धा और भक्ति का भाव सदा बनाकर रखें। दान हमेशा ही जरूरतमंदों को ही करना चाहिए और इस दौरान अहंकार नहीं करें। हो सके तो अपना दान हमेशा गुप्त रूप से ही करना चाहिए।