Skanda Shashti 2025 बेस्ट मुहूर्त में करें भगवान कार्तिकेय की पूजा, होगी शुभ फलों की प्राप्ति

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महतव होता है लेकिन स्कंद षष्ठी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर मनाया जाता है। स्कंद षष्ठी के दिन भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा अर्चना की जाती है यह दिन इन्हीं को समर्पित है।
मान्यता है कि स्कंद षष्ठी के दिन व्रत पूजन करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। स्कंद षष्ठी भगवान कार्तिकेय को समर्पित है इस दिन पूजा पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस बार स्कंद षष्ठी 4 मार्च दिन मंगलवार यानी आज मनाई जा रही है ऐसे में हम आपको पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
पूजा का बेस्ट मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 4 मार्च को दोपहर 3 बजकर 16 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। वही इस तिथि का समापन 5 मार्च को दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर होगा। ऐसे में स्कंद षष्ठी आज यानी 4 मार्च दिन मंगलवार को मनाई जा रही है।
स्कंद षष्ठी के दिन अगर गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्र का दान दिया जाए तो जीवन में सुख समृद्धि आती है। इसके अलावा तिल का दान करने से पितरों को शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है गुड़ और घी का दान देने से पितरों की आत्मा शांत होती है। जल का दान अगर किया जाए तो शुभ होता है और प्यासे को पानी पिलाने से तरक्की होती है और सफलता की राह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।