Samachar Nama
×

Shattila Ekadashi 2025 एकादशी के दिन न करें इन चीजों का सेवन, होने लगेगी धन हानि 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में दो बार पड़ती है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और आदि भी रखते हैं मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।

shattila ekadashi 2025 vrat niyam and significance

इस दिन तिल का विशेष महत्व होता है। परंपरा के अनुसार इस दिन तिल से तर्पण, तिल से हवन, तिल का दान, तिल से उबटन , तिल से स्नान और तिल से बनी चीजों का सेवन करना उत्तम माना जाता है। इस साल षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी यानी आज मनाया जा रहा है।

shattila ekadashi 2025 vrat niyam and significance

इस दिन पूजा पाठ करना उत्तम माना जाता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए वरना भगवान विष्णु नाराज़ हो सकते हैं, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे है। 

shattila ekadashi 2025 vrat niyam and significance

एकादशी पर न करें इनका सेवन—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई षटतिला एकादशी के दिन उपवास कर रहा है तो इस दिन भूलकर भी तामसिक प्रवृति वाले भोजन को ग्रहण न करें बल्कि इनसे दूरी बना लें। इस दिन लहसुन, प्याज, तेज मसाले, चिकनाई, मांस मदिररा, नशे की चीजों को पूरी तरह से त्याग देना चाहिए। माना जाता है कि ये चीजें न केवल व्रत को निष्फल करती है बल्कि दंड का भीा भागी बना देती है। इसके साथ ही षटतिला एकादशी के दिन अन्न का सेवन करने से भी बचना चाहिए। 

shattila ekadashi 2025 vrat niyam and significance

Share this story