Santan Saptami 2024 कब है संतान सप्तमी व्रत? जान लें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन संतान सप्तमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि माताओं द्वारा किया जाने वाला बेहद ही महत्वपूर्ण व्रत है इस दिन पूजा पाठ और व्रत का विधान होता है। संतान सप्तमी व्रत को शादीशुदा महिलाएं अपने संतान की सुरक्षा और सुखी जीवन के लिए रखती है।

संतान सप्तमी के दिन शिव पार्वती की पूजा का विधान होता है। पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर संतान सप्तमी का व्रत किया जाता है इस साल यह व्रत 10 सितंबर दिन मंगलवार यानी कल रखा जाएगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजा का सबसे शुभ समय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

संतान सप्तमी पर पूजा का शुभ समय—
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की सप्तमी तिथि 9 सितंबर को रात 9 बजकर 53 मिनट से आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी की 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर हो जाएगा। वही पंचांग के अनुसार संतान सप्तमी का व्रत 10 सितंबर दिन मंगलवार यानी कल मनाया जाएगा। ऐसे में जो भक्त उपवास रखते हैं वे 10 सितंबर को व्रत कर सकते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान सप्तमी के शुभ दिन पर माताएं सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद शिव पार्वती की विधिवत पूजा करें और व्रत आदि रखते हैं मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान के जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है।


