Samachar Nama
×

Santan Saptami 2023: संतान सप्तमी पर करें ये उपाय, होगी उत्तम और गुणवान पुत्र की प्राप्ति 

santan saptami 2023 do these astro upay for child 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन संतान सप्तमी का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं दिनभर का उपवास रखकर पूजा पाठ करती हैं माना जाता है कि ऐसा करने से संतान पर आने वाले संकट दूर हो जाते है और खुशी जीवन का आशीर्वाद मिलता है।

santan saptami 2023 do these astro upay for child 

पंचांग के अनुसार संतान सप्तमी का व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी ति​थि को मनाया जाता है इस बार यह व्रत 22 सितंबर दिन शुक्रवार यानी कल रखा जाएगा। इस दिन व्रत पूजन करने से संतान के जीवन में सुख समृद्धि आती है और करियर में भी उन्नति होती है। संतान सप्तमी पर पूजा पाठ के अलावा अगर कुछ उपायों को किया जाए तो उत्तम और गुणवान पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी हो जाती है तो आज हम आपको इससे जुड़े उपाय बता रहे हैं। 

santan saptami 2023 do these astro upay for child 

संतान सप्तमी के आसान उपाय—
अगर आप संतान सुख की चाह रखती है तो ऐसे में संतान सप्तमी के पावन दिन पर निर्जला उपवास रखते हुए भगवान शिव को सूती डोरा अर्पित करें और संतान सप्तमी की कथा का श्रवण करें। पूजा के बाद इस डोरे को अपने गले में धारण कर भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से निसंतान दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है। संतान की उन्नति व करियर में सफलता पाने के लिए महिलाएं इस दिन व्रत रखकर शाम के वक्त शिव पार्वती को गुड़ से बने सात पुए का भोग लगाए।

santan saptami 2023 do these astro upay for child 

इससे संतान की तरक्की में आने वाली हर बाधा समाप्त हो जाती है और करियर में खूब तरक्की होती है। उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए संतान सप्तमी पर व्रती सूर्य को जल अर्पित कर शिव जी को 21 बेलपत्र और माता पार्वती को नारियल अर्पित करें ऐसा करने से संतान को अच्छी सेहत और लंबी आयु का आशीष मिलता है। 

santan saptami 2023 do these astro upay for child 

Share this story