Samachar Nama
×

Sakat Chauth 2025 संतान की लंबी आयु के लिए सकट चतुर्थी पर करें ये आसान काम

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन सकट चतुर्थी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में एक बार आता है यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है इस दिन भक्त गणपति की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। पंचांग के अनुसार माघ मास में पड़ने वाली सकट चतुर्थी को सकट चौथ और तिल चतुर्थी भी कहा जाता है।

sakat chauth 2025 do these remedies on sakat chauth 

इस साल सकट चतुर्थी का व्रत आज यानी 17 जनवरी को मनाया जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही अगर सकट चतुर्थी के दिन कुछ आसान उपायों को किया जाए तो संतान को लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इसी उपाय के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

sakat chauth 2025 do these remedies on sakat chauth 

सकट चतुर्थी पर करें ये उपाय—
आज यानी सकट चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश के सामने घी के दीपक में कपूर डालकर जलाएं। इसके बाद भगवान को मोदक, दूर्वा और पान सुपारी अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से संतान के जीवन में खुशहाली आती है और संतान की उन्नति के मार्ग खुल जाते हैं। भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है। 

sakat chauth 2025 do these remedies on sakat chauth 

सकट चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करें और पूजा के बाद भगवान गणेश के संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद अपनी संतान के उपर दूर्वा घास को सात बार घुमाकर भगवान गणेश को अर्पित करें इस सरल उपाय को करने से संतान के उपर से सभी तरह की नकारात्मकता दूर हो जाएगी और भगवान गणेश की कृपा भी संतान पर बनी रहेगी। 

sakat chauth 2025 do these remedies on sakat chauth 

Share this story