Samachar Nama
×

कल नरसिंह द्वादशी पर जरूर पढ़ें ये पौराणिक कथा, दूर होंगे सारे संकट 

​​​​​​​

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नरसिंह द्वादशी ​व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह को समर्पित है। इस दिन भक्त प्रभु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि रखते हैं। पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नरसिंह द्वादशी ​मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान नरसिंह की पूजा करने वालों के जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है इसके अलावा अगर व्रत का पालन किया जाए तो समस्त पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष मिलता है। नरसिंह द्वादशी के दिन पूजा पाठ के दौरान व्रत कथा जरूर पढ़ें। माना जाता है कि ऐसा करने से सारे दुख संकट दूर हो जाते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नरसिंह द्वादशी व्रत कथा। 

नरसिंह द्वादशी की व्रत कथा 
कथा के अनुसार, प्राचीन काल में कश्यप नाम के ऋषि रहा करते थे. जिनकी पत्नी का नाम दिति था और उनके दो पुत्र थे पहला हिरण्याक्ष और दूसरा हिरण्यकश्यप. बताया जाता है कि, यह दोनों ऋषि के पुत्र थे इसके बाद भी इनकी प्रवृत्ति असुर वाली हो गई थी. दोनों भाइयों ने चारों और हाहाकार मचा दिया था. ऐसे में भगवान विष्णु ने वराह रूप में पृथ्वी की रक्षा करने के लिए हिरण्याक्ष का वध कर दिया था. अपने भाई की मृत्यु से हिरण्यकश्यप को बेहद दुख हुआ और उसी दिन से वह भगवान विष्णु को अपना शत्रु मानने लगा. इसके बाद हिरण्यकश्यप अपने प्रतिशोध का बदला लेने के लिए कठोर तपस्या करने लगा जिससे प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी से उसने मनचाहा वरदान प्राप्त किया.

इसके बाद उसने स्वर्ग पर आक्रमण कर देवताओं को पराजित कर दिया. इस तरह वह तीनों लोकों का स्वामी बन गया. इस प्रकार उसे अपनी शक्ति पर काफी अहंकार हो गया कि वह खुद को ही देवता समझने लगा. अहंकार मे डूबे हिरण्यकश्यप का अत्याचार बढ़ता जा रहा है. कुछ समय में उसकी पत्नी कयाधु ने प्रहलाद नाम के पुत्र को जन्म दिया. जो भगवान विष्णु का परम भक्त था. प्रहलाद जब थोड़ा बड़ा हुआ तो हिरण्यकश्यप ने उससे खुद की पूजा करने के लिए कहा लेकिन प्रहलाद का मन तो सिर्फ विष्णु भगवान की ही भक्ति में लगा रहता था इसलिए उसके ऊपर पिता की किसी बात का प्रभाव नहीं पड़ा.

Narsingh dwadashi vrat 2025 vrat katha and significance

अपने बेटे को भगवान विष्णु की भक्ति से लगे देखकर हिरण्यकश्यप के क्रोध का ठिकाना न रहा उसने प्रहलाद का मन भगवान विष्णु की भक्ति से हटाने के लिए ढेरों प्रयास किए. लेकिन किसी प्रयासों में सफलता न मिलने के बाद उसने अंत में अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर उसे अग्नि में जलाने का प्रयत्न किया. क्योंकि होलिका को वरदान था कि उसे अग्नि जला नहीं पाएगी. लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रहलाद बज गया और होलिका जलकर भस्म हो गई.

ऐसे में भगवान की इस अद्भुत कृपा को देखते हुए हिरण कश्यप की प्रजा भी प्रभु विष्णु की भक्ति करने लगी. जिस पर हिरण कश्यप को बहुत क्रोध आया और उसने भरी सभा में अपने पुत्र को मृत्यु दंड देने का निर्णय किया. तब उसने प्रहलाद को अपने दरबार में एक खंभे से बांधकर कहा कि, तू कहता है कि तेरे कण-कण में भगवान हैं. तो तू अपने भगवान को बुला ले कि वह इस खंभे से निकल कर तुझे बचाएं.ये कहते हुए हिरण कश्यप ने खंभे पर गदा से प्रहार किया. ठीक उसी समय वहां नरसिंह प्रकट हुए और उन्होंने हिरण्यकश्यप को अपनी जांघों पर रखकर उसकी छाती को अपने नाखूनों से फाड़कर उसे मृत्युदंड दिया.

Narsingh dwadashi vrat 2025  vrat katha and significance

Share this story