Samachar Nama
×

Ravi Pradosh Vrat 2024 कल प्रदोष व्रत पर इन सरल उपायों से करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न, दूर होंगे सारे संकट 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन प्रदोष व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि भगवान शिव की साधना आराधना को समर्पित होता है इस दिन भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है प्रदोष व्रत हर माह में पड़ता है

ravi pradosh vrat 2024 do these easy upay on pradosh vrat

जो कि शिव साधना के लिए सर्वोत्तम दिन माना जाता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने का विधान होता है। इस बार रवि प्रदोष व्रत कल यानी 21 अप्रैल दिन रविवार को पड़ रहा है रविवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने के कारण ही इसे रवि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ खास उपायों को किया जाए तो सारी परेशानियां दूर हो जाती है और शिव का आशीर्वाद पूरे परिवार को मिलता है। 

ravi pradosh vrat 2024 do these easy upay on pradosh vrat

प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय—
ज्योतिष अनुसार प्रदोष व्रत के पावन दिन पर प्रदोष काल में पूरी श्रद्धा  विश्वास के साथ भगवान शिव और देवी पार्वती की विधिवत पूजा करें। इस दिन शिवलिंग पर घी, शहद, दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और आक के पुष्प अर्पित करें इस दिन घी, शक्कर और गेहूं के आटे से बना भोग शिव को जरूर अर्पित करें

ravi pradosh vrat 2024 do these easy upay on pradosh vrat

माना जाता है कि ऐसा करने से शिव प्रसन्न हो जाते हैं इस दिन पूजा पाठ के बाद शिव चालीसा और शिव के मंत्रों का जाप जरूर करें ऐसा करना फलदायी माना गया है। प्रदोष व्रत के दिन आप शिव के महामृत्यंजय मंत्र का जाप भी पास सकते हैं इसके अलावा प्रदोष व्रत के दिन सेवा और दान करने से भी भोलेबाबा प्रसन्न हो जाते हैं ऐसे में आप गरीबों व जरूरतमंदों को दान दें और उनकी सेवा करें। 

ravi pradosh vrat 2024 do these easy upay on pradosh vrat

Share this story