Samachar Nama
×

रक्षाबंधन के बाद राखी उतारने से पहले पढ़ लें जरूरी नियम

Raksha bandhan 2023 know rakhi rules and vastu tips 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई पर्व त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास माना जाता हैं जो कि देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। यह पवित्र पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता हैं इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं तो भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता हैं।

Raksha bandhan 2023 know rakhi rules and vastu tips 

रक्षाबंधन के दिन बांधी जाने वाली रक्षा सूत्र बेहद खास मानी जाती हैं लेकिन कई बार भाई इस राखी को हाथ से उतारकर ऐसे ही कही पर भी रख देते हैं। ज्योतिष अनुसार इसे अशुभ माना गया हैं ऐसा करने से भाई बहन के रिश्तों में दरार आती हैं और दोष लगता हैं तो आज हम आपको राखी उतारने से पहले कुछ जरूरी नियम से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Raksha bandhan 2023 know rakhi rules and vastu tips 

राखी उतारने से पहले जानें नियम—
ज्योतिष अनुसार राखी बांधने से लेकर उतारने तक के समय को लेकर कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता हैं। कहते हैं कि अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो रिश्तों में मिठास और मधुरता आती हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की मंगल कामना करते हुए राखी बांधती हैं ऐसे में भाई को इसे उतारते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी को इधर उधर ना रखें। क्योंकि ऐसा करने से रिश्तों पर अशुभ प्रभाव पड़ता हैं।

Raksha bandhan 2023 know rakhi rules and vastu tips 

अगर आपने राखी उतार दी हैं तो ऐसे में आप इसे लाल रंग के वस्त्र में करके ऐसी जगह पर रखें जहां भाई बहन का सामान रखा हो। इसके बाद अगले वर्ष बहन से राखी बंधवाने के बाद पुरानी राखी को जल में प्रवाहित कर दें ऐसा करना उत्तम माना जाता हैं। इसके अलावा उतारी हुई राखी को आप किसी पेड़ की जड़ में भी रख सकते हैं लेकिन ऐसा करते वक्त इसके साथ एक रुपये का सिक्का जरूर रखें। ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता और मजबूती बनी रहती हैं। 

Raksha bandhan 2023 know rakhi rules and vastu tips 

Share this story