Samachar Nama
×

Happy Raksha Bandhan 2023: दाएं या बाएं, किस हाथ की कलाई पर राखी बांधना होगा शुभ

Raksha bandha 2023 which hand should we tie rakhi left or right hand

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता हैं लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास माना जाता हैं जो कि भाई बहन के प्रेम को दर्शाता हैं। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं तो वही भाई बहन की रक्षा का वचन लेते हुए उसे उपहार स्वरूप भेंट देता हैं।

Raksha bandha 2023 which hand should we tie rakhi left or right hand

रक्षाबंधन के त्योहार को भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना गया हैं जो देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। धार्मिक पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता हैं इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा रक्षाबंधन पर राखी बांधने से जुड़े कुछ नियम बता रहे हैं जिनका पालन करना लाभकारी होगा, तो आइए जानते हैं। 

Raksha bandha 2023 which hand should we tie rakhi left or right hand

राखी बांधने से जुड़े नियम
ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बहन को हमेशा ही अपने भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर ही राखी बांधना चाहिए इसे बेहद शुभ माना जाता हैं ऐसा इसलिए भी क्योंकि दाहिने हाथ को वर्तमान जीवन के कर्मों का हाथ भी माना गया हैं। यह भी कहा जाता हैं कि दाहिने हाथ से किए गए दान, धर्म के कार्यों को ईश्वर आसानी से स्वीकार कर लेते हैं और इसका फल जातक को प्रदान करते हैं।

Raksha bandha 2023 which hand should we tie rakhi left or right hand

पूजा पाठ व मंदिर में बांधे जाने वाले कलावे को भी हमेशा ही पूजारी दाहिने हाथ में ही बांधता हैं इसलिए रक्षाबंधन के शुभ दिन पर बहने अपने भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर ही रक्षा सूत्र बांधें ऐसा करने से भाग्य जागता हैं और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती हैं। 


Raksha bandha 2023 which hand should we tie rakhi left or right hand

Share this story