Samachar Nama
×

रक्षाबंधन पर तिलक से लेकर राखी बांधने तक, जानिए संपूर्ण पारंपरिक पूजन विधि

rakhi

जयपुर अध्यात्म डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो सभी त्योहारों को खास महत्व दिया जाता हैं मगर रक्षाबंधन का पर्व विशेष होता हैं रक्षाबंधन इस साल सावन पूर्णिमा तिथि यानी 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस खास पर्व पर बहनें अपेन भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुखी व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पारंपरिक तरीके से राखी बांधने की संपूर्ण विधि बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

rakhi

राखी बांधने की संपूर्ण विधि—
मान्यताओं के अनुसार माथे पर लाल चंदन, श्वेत चंदन, कुमकुम, हल्दी, भस्म आदि का तिलक लगाना शुभ होता हैं मगर रक्षाबंधन के पर्व में खासतौर पर चावल व कुमकुम का तिलक किया जाता हैं अक्षत को पवित्र माना जाता हैं इसलिए इसे पूजा पाठ व हवन आदि में देवी देवताओं को विशेषतौर पर अर्पित किया जाता हैं

rakhi

इसका तिलक करने से शरीर में सकारात्मकता का संचार होता हैं साथ ही कच्चे चावल का तिलक जीत, मान सम्मान और वर्चस्व का प्रतीक कहलाता हैं। राखी की थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, दही, पुष्प, दीपक, राखी, मिठाई और भाई के लिए वस्त्र या रूमाल रखें। 

rakhi

बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने तक व्रत रखें। सबसे पहले भाई के माथे पर दही का तिलक करें। उसके बाद कुमकुम से भाई को टिका लगाएं। इसके बाद अक्षत और पुष्प लगाएं। थाली में दीपक जलाएं। फिर आंखें बंद करके भाई की लंबी आयु की प्रार्थना करें। अब भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उसकी आरती करें।

rakhi

भाई को मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा करवाएं। अगर बहन बड़ी हो तो भाई को उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। इस दिन भाई को लकड़ी की कुर्सी या किसी चीज पर बिठाकर ही राखी बांधें। इस दौरान भाई का मुख पूर्व दिशा और आपका मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो। 

rakhi
 राखी बांधते वक्त बहन को भाई की मंगल कामना के लिए रक्षा सूत्र पढ़ना शुभ होता हैं ऐसे में आप भी महाभारत में वर्णित इस रक्षा सूत्र को पढ़ सकती हैं। 

rakhi"ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि प्रति बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।:"

rakhi

Share this story