Samachar Nama
×

आज या कल किस दिन राखी बांधना होगा बेहद शुभ, जानिए यहां विस्तार से

rakshabandhan 2022 which day rakshabandhan is celebrated

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे त्योहार मनाएं जाते हैं लेकिन रक्षाबंधन का पर्व बेहद ही खास और अलग होता है इस त्योहार का इंतजार हर बहन को होता है लेकिन इस बार राखी के त्योहार को लेकर बहुत कंफ्यूजन हो रही है कि बहनें अपने भाई को राखी किस समय और किस दिन बांध सकती है रक्षाबंधन का त्योहार बहन भाई के प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है ऐसे में कुछ ज्योतिष 11 अगस्त को रक्षाबंधन को मनाने की सलाह दे रहे है

rakshabandhan 2022 which day rakshabandhan is celebrated

तो कुछ 12 अगस्त को। इस बार राखी पर भद्रा का साया लगा रहेगा और इस दौरान भाई को राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है कहते हैं कि भद्रा काल में राखी बााधने से इसका कोई फल नहंी मिलता है और ना ही यह स्वीकार माना जाता है ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन को लेकर दुविधा में पड़ गई हैं तो आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए बता रहे हैं कि आप 11 या 12 अगस्त में से किस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मना सकती है और अपने भाई को राखी बांध सकती है तो आइए जानते हैं विस्तार सें। 

rakshabandhan 2022 which day rakshabandhan is celebrated

जानिए राखी बंाधने का दिन और मुहूर्त-
ज्योतिष और पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 10ः38 से 12 अगस्त दिन शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी वही भद्राकाल भी 11 अगस्त को ही सुबह 10ः38 से आरंभ हो जाएगा और 8ः51 मिनट तक रहेगा तो ऐसे में राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 11 अगस्त को रात 8ः51 से 09ः12 बजे तक रहेगा। वही 12 अगस्त दिन शुक्रवार को पूर्णिमा के समापन यानी सुबह 07ः06 बजे से पहले अपने भाई को राखी सकती है

rakshabandhan 2022 which day rakshabandhan is celebrated

वही बहुत विशेष परिस्थिति में आप 11 अगस्त की शात 5ः18 से 6ः 20 बजे के बीच भी राखी बांध सकती है जिस समय भद्रा काल का प्रभाव कम हो जाता है। वही श्रावण मास की पूर्णिमा 11 अगस्त दिन गुरुवार यानी की आज मनाई जा रही है क्योंकि 11 अगस्त की पूर्णिमा को संपूर्ण दिन चंद्रमा, मकर राशि में रहेगा और चंद्रमा के मकर में होने से भद्रा का वास इस दिन पाताल लोक में रहेगा। 
rakshabandhan 2022 which day rakshabandhan is celebrated

Share this story