Samachar Nama
×

राखी की थाली में इन चीजों को करें शामिल वरना अधूरी रह जाएगी पूजा

rakshabandhan 2022 puja thali keep these things in rakhi thali for brother puja 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः देशभर में रक्षाबंधन का पर्व आज यानी 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है यह त्योहार भाई बहन के प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है उनकी आरती उतारती है और लबंी आयु के लिए मंगल कामना करती है वही भाई अपनी बहनों को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का वचन लेते हैं। इस त्योहार को देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है

rakshabandhan 2022 puja thali keep these things in rakhi thali for brother puja 

वही ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले उसकी पूजा भी की जाती है तिलक आदि लगाया जाता है ऐसे में पूजन की थाली का बेहद महत्व होता है, जिसमें सभी तरह की पूजन सामग्री होती है तो आज हम आपको रक्षाबंधन की थाली के बारे में बता रहे हैं कि इसमें कौन से चीजों को रखना जरूरी होता है वरना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है और फल भी नहीं मिलता है तो आइए जानते हैं। 

rakshabandhan 2022 puja thali keep these things in rakhi thali for brother puja 

राखी की थाली में रखें ये चीजे़-
आपको बता दें कि पूजन थाली में अक्षत का होना बेहद ही जरूरी होता है अक्षत हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों में शामिल किया जाता है इसलिए आप राखी की थाली मे भी इसे जरूर रखें। इसके बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। तिलक करते वक्त अक्षत लगाना जरूरी होता है इससे भाई की आयु लंबी होती है और जीवन में सुख संपन्नता आती है। रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली में दीपक का होना भी जरूरी माना गया है

rakshabandhan 2022 puja thali keep these things in rakhi thali for brother puja 

थाली में दीपक जलाकर भाई की आरती उतारी जाती है कहते हैं कि दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है। इस दिन भाई के लिए थाली सजाते वक्त उसमें कुमकुम या रोली जरूर रखें। इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है राखी बांधने से पहले भाई को सिंदूर का तिलक लगाना शुभ होता है। ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है वही आज के दिन भाई के मस्तक पर चंदन लगाना चाहिए इससे मन शांत रहता है चंदन को माथे पर लगाने से श्री विष्णु और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

rakshabandhan 2022 puja thali keep these things in rakhi thali for brother puja 

Share this story