Samachar Nama
×

राखी बांधते वक्त न करें कोई गलती, जानिए सही विधि और नियम

rakshabandhan 2022 full vidhi and niyam for rakhi tieing mantra

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को बेहद ही खास माना गया है वही भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है धार्मिक पंचांग के अनुसार इस साल रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त दिन गुरुवार को पड़ रहा है इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए रक्षा का वचन देते हैं इस पवित्र पर्व के दिन बहनें भाई की कलाई पर पूरे विधि विधान से रक्षा सूत्र बांधती हैं तो इसे शुभ माना जाता हैं ज्योतिषशास्त्र में राखी बांधने को लेकर कुछ नियम बताए गए है जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा राखी बांधते वक्त मंत्र और विधि के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

rakshabandhan 2022 full vidhi and niyam for rakhi tieing mantra

जानिए राखी बांधने से जुड़े नियम-
रक्षाबंधन का पर्व बहन भाई के लिए बहुत ही खास होता है ये पर्व इनके रिश्तों को मजबूत करता है वही ज्योतिष  अनुसार राखी बंधवाते वक्त भाई का मुख हमेशा ही पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना वही और पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर हो तो बेहतर माना जाता है भाई को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी बंधवाते वक्त सिर पर कोई रूमाल या फिर कपड़ा जरूर रखें। वही खाली सिर राखी बंधवाना अच्छा नहीं माना गया है राखी बंधवाने से पहले सिर पर कोई साफ वस्त्र जरूर रखना चाहिए इसके बाद ही बहन अपने भाई का तिलक करें

rakshabandhan 2022 full vidhi and niyam for rakhi tieing mantra

वही राखी बांधने से पहले बहन को अपने भाई की आरती जरूर उतारनी चाहिए भाई के लिए पूरे मन से ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए इस दिन बहन भाई को लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और ना ही कुछ बुरा भला कहना चाहिए भाई को तिलक करते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए ॐ चन्दनस्य महत्पुण्यंए पवित्रं पापनाशनम् । आपदां हरते नित्यम्ए लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा ॥ और इसके बाद राखी बांधते वक्त येन बद्धो बलिरू राजा दानवेंद्रो महाबलरू। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल। ॐ व्रतेन दीक्षामाप्नोतिए दीक्षयाऽऽप्नोति दक्षिणाम् । दक्षिणा श्रद्धामाप्नोतिए श्रद्धया सत्यमाप्यते ॥ इस मंत्र का जाप करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है। 

rakshabandhan 2022 full vidhi and niyam for rakhi tieing mantra

जानिए रक्षाबंधन मुहूर्त-
पंचांग के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया बना रहेगा। किसी भी शुभ काम को करने के लिए भद्र काल को अच्छा नहीं माना जाता है इस समय जो भी काम किया जाता है उसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है ऐसे में बहनें शुभ मुहूर्त में ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधें तो बेहतर होगा। राखी बांधने के लिए 11 अगस्त दोपहर 4 बजकर 26 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 12 अगस्त सुबह 5 बजकर 58 मिनट तक राखी बांध सकते हैं ये समय राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। 

rakshabandhan 2022 full vidhi and niyam for rakhi tieing mantra

Share this story