Samachar Nama
×

रक्षाबंधन पर भाई न करें ये काम, झेलना पड़ेगा बुरा परिणाम

Rakshabandhan festival 2022 brothers do not these mistake on the day of rakshabandhan 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है ये पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है रक्षाबंधन के पवित्र दिन पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनका तिलक व आरती करती है और ईश्वर से लंबी आयु और सुखी जीवन का वरदान मांगती है

Rakshabandhan festival 2022 brothers do not these mistake on the day of rakshabandhan 

वही भाई बहन की रक्षा का संकल्प करता है और उसे उपहार भी देता है रक्षाबंधन का त्योहार सदियों से मनाया जा रहा है ज्योतिषशास्त्र में इस दिन से जुड़े कुछ कार्य बताए गए है जिन्हें भूलकर भी भाईयों को रक्षाबंधन वाले दिन नहीं करना चाहिए वरना इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Rakshabandhan festival 2022 brothers do not these mistake on the day of rakshabandhan 

रक्षाबंधन पर भाई न करें ये काम-
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई के लिए व्रत पूजन करती है और आरती की थाली सजाकर भाई को राखी बांधती है और उनकी लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं ऐसे में भाईयों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन गलती से भी बहन का अपमान नहंी करना चाहिए ऐसा करने से पाप लगता है और कई परेशानियां भी जीवन में झेलनी पड़ती हैं।

Rakshabandhan festival 2022 brothers do not these mistake on the day of rakshabandhan 

इस दिन राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहन को उपहार जरूर दें। ऐसा माना जाता है की खाली हाथ बहन को लौटना अच्छा नहीं होता है और राखी का शुभ फल भी नहीं मिलता है वहीं रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन दान पूर्ण करना बेहद ही शुभ होता है इसलिए घर आए किसी भी भिक्षुक का खाली हाथ न लौटाएं उसे कुछ न कुछ दान जरूर करें। ऐसा करना अच्छा माना जाता है वही रक्षाबंधन के पवित्र दिन पर गलती से भी किसी भी महिला या अपनी बहन का अपमान न करें ऐसा करने से दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। 

Rakshabandhan festival 2022 brothers do not these mistake on the day of rakshabandhan 

Share this story

Tags