Samachar Nama
×

फुलेरा दूज आज, जान लीजिए भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा का शुभ मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन फुलेरा दूज को बेहद ही खास माना गया है जो कि राधा कृष्ण को समर्पित होता है। यह पर्व सभी के लिए खास महत्व रखता है खासकर मथुरा वृन्दावन में फुलेरा दूज का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

इस दिन ब्रजवासी खुशी और उत्साह के साथ फूलों की होली खेलते हैं। इस दिन सबसे पहले राधा कृष्ण पर फूल बरसाएं जाते हैं इसके बाद माखन मिश्री का भोग लगता है। फिर लोग एक दूसरे पर फूल बरसाते हैं। मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान कृष्ण ने फूलों वाली होली खेली थी।

इस साल फुलेरा दूज का पर्व 1 मार्च दिन शनिवार यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उनकी पूजा का शुभ मुहूर्त आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

फुलेरा दूज की तारीख—
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल फाल्गुन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का आरंभ 1 मार्च को प्रात: काल 3 बजकर 16 मिनट से हो चुका है और इसका समापन अगले दिन 2 मार्च को प्रात: काल 12 बजकर 9 मिनट पर हो जाएगा। वही उदया तिथि के अनुसार इस बार 1 मार्च को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा। 

Phulera dooj 2025 date shubh muhurta and significance

फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त—
आपको बता दें कि 1 मार्च को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा। वही अमृत काल प्रात: काल में 4 बजकर 39 मिनट से लेकर 6 बजकर 6 मिनट तक  रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त प्रात: काल 5 बजकर 15 मिनट से लेकर 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। वही अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर 1 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। 

Phulera dooj 2025 date shubh muhurta and significance

Share this story