
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है वही मासिक दुर्गाष्टमी व्रत को भी बेहद ही खास माना जाता है जो कि पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है ये तिथि मां दुर्गा को समर्पित है और इस दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत पूजन किया जाता है।
मान्यता है कि इस शुभ दिन पर माता रानी की विधिवत पूजा और व्रत करने से देवी की असीम कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
फाल्गुन मास की मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत आज यानी 7 मार्च दिन शुक्रवार को किया जा रहा है इस दिन माता रानी की विधिवत पूजा उत्तम फल प्रदान करती हैं ऐसे में हम आपको पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मासिक दुर्गाष्टमी की तारीख और मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 6 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा। वही इस अष्टमी तिथि का समापन अगले दिन यानी की 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर होगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार मार्च का दुर्गाष्टमी व्रत 7 मार्च को फाल्गुन माह की दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस शुभ दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके माता रानी की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत का संकल्प किया जाता है माना जाता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और सुख समृद्धि बढ़ती है।