Pausha Putrada Ekadashi 2025 नए साल का पहला एकादशी व्रत कब? नोट करें तारीख, समय और जरूरी बातें

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन एकादशी व्रत को विशेष माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं। जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखकर श्री हरि विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं
माना जाता है कि ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। नए साल 2025 में पहला एकादशी व्रत पौष पुत्रदा एकादशी होगा। जिसका उपवास पौष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाएगा। पौष पुत्रदा एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए उत्तम मानाजाता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको एकादशी की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
पौष पुत्रदा एकादशी की तारीख और मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार पौष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का शुभारंभ 9 जनवरी को दोपहर 12 बकर 22 मिनट से हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस बार 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाएगा।
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा का ब्रह्म मुहूर्त प्रात: काल 5 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक है इस दिन पूजा का अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 8 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। वही एकादशी व्रत का पारण 11 जनवरी को किया जाएगा। इसका शुभ मुहूर्त प्रात: काल 7 बजकर 15 मिनट से लेकर 8 बजकर 21 मिनट तक है।