Pausha Putrada Ekadashi 2025 एकादशी पर इन चीजों के दान से मिलेगा दीर्घ आयु का वरदान

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन एकादशी व्रत को विशेष माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं। जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखकर श्री हरि विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
नए साल 2025 में पहला एकादशी व्रत पौष पुत्रदा एकादशी होगा। जिसका उपवास पौष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाएगा। पौष पुत्रदा एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने संतान से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती है। इस साल पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस दिन किन चीजों का दान करने से संतान को लंबी आयु का वरदान मिलता है तो आइए जानते हैं।
पौष पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान—
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत पूजन के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को हल्दी का दान जरूर करें इसका दान शुभ माना जाता है मान्यता है कि इस हल्दी का दान करने से सुख समृद्धि बढ़ती है साथ ही ग्रह दोषों से भी छुटकारा मिल जाता है।
इसके अलावा एकादशी पर तुलसी पौधे का दान भी किया जा सकता है ऐसा करने से जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। पुत्रदा एकादशी के दिन अगर गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान दिया जाए तो इससे शुभ फलों में वृद्धि होती है साथ ही दुख दरिद्रता दूर हो जाती है और संतान को लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है।