
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन महाशिवरात्रि को बहुत ही खास माना जाता है जो कि शिव को समर्पित दिन है इस दिन भक्त भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि इस पावन दिन पर शिव साधना करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं।
इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ आसान उपायो को किया जाए तो महादेव की कृपा बरसती है और संकट दूर हो जाते हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
महाशिवरात्रि के आसान उपाय—
ज्योतिष अनुसार अगर आप चाहें तो शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं घर के मंदिर में जल, दूध, दही, घी, शहद और चीनी से इस शिवलिंग को स्नान कराएं। ऊं नम: शिवाय इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें।
मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और नौकरी या कारोबार में आने वाली दिक्कतें भी दूर हो जाती है। महाशिवरात्रि के पावन दिन पर भगवान शिव की विधिवत पूजा करें साथ ही शिव चालीसा का पाठ भक्ति भाव से करें माना जाता है कि ऐसा करने से संकट दूर हो जाता है और शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं।