मासिक दुर्गाष्टमी पर आज इस विधि से करें पूजा अनुष्ठान, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिर मासिक दुर्गाष्टमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि देवी दुर्गा की साधना आराधना का दिन होता है इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखकर माता की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से देवी की कृपा बरसती है।
मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत हर माह में पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक दुर्गाष्टमी के दिन जो भक्त माता की पूजा अर्चना और व्रत करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं साथ ही जीवन के कष्ट भी दूर हो जाते हैं। साल की पहली मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 7 जनवरी दिन मंगलवार यानी आज किया जा रहा है। तो आज हम आपको पूजा की सरल विधि बता रहे हैं।
कब है मासिक दुर्गाष्टमी—
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ सोमवार 6 जनवरी को शाम 6 बजकर 23 मिनट पर हो रहा है। वही इस तिथि का समापन मंगलवार 7 जनवरी को शाम 4 बजकर 26 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि की मानें तो दुर्गाष्टमी का व्रत 7 जनवरी को किया जाएगा।
मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा विधि—
आपको बता दें कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद पूजा स्थल और मंदिर की अच्छी तरह साफ सफाई करें। अब माता की प्रतिमा को लाल वस्त्र धारण करें। इसके बाद चौकी पर लाल वस्त्र बिछज्ञकर माता की प्रतिमा स्थापित करें। अब देवी मां को जल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं उसके बाद मां भगवती को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें साथ ही लाल चुनरी, लाल पुष्प और अक्षत भी अर्पित करें माता रानी की प्रतिमा को भोग लगाएं। इसके बाद देवी चालीसा का पाठ करें अंत में माता की आरती कर पूजा समाप्त करें और शाम को भी पूजा आरती करें।