Samachar Nama
×

Shattila Ekadashi 2025 के दिन करें ये आसान उपाय, होगी धन लाभ की प्राप्ति 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में दो बार पड़ती है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और आदि भी रखते हैं मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।

shattila ekadashi 2025 do these upay on ekadashi 

इस दिन तिल का विशेष महत्व होता है। परंपरा के अनुसार इस दिन तिल से तर्पण, तिल से हवन, तिल का दान, तिल से उबटन , तिल से स्नान और तिल से बनी चीजों का सेवन करना उत्तम माना जाता है। इस साल षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ उपायों को किया जाए तो संकट हल हो जाते हैं और धन लाभ की प्राप्ति होती है। 

shattila ekadashi 2025 do these upay on ekadashi 

षटतिला एकादशी के आसान उपाय—
षटतिला एकादशी के दिन तिल से जुड़े उपाय करना लाभकारी माना जाता है इस दिन पूजन के बाद तिल से हवन करें साथ ही भगवान विष्णु की पूजा के दौरान ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का जाप जरूर करें, ऐसा करना लाभकारी होगा। 

shattila ekadashi 2025 do these upay on ekadashi 

षटतिला एकादशी के दिन तिल से तर्पण करने का विधान है इस दिन पितरों का तिल से तर्पण करने पर  उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है इसके अलावा पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार को धन समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। षटतिला एकादशी के दिन तिल के दान का विशेष महत्व होता है इस ​दिन तिल का दान करने से भगवान विष्णु की कृपा बरसती है और परिवार में सुख समृद्धि आती है। 

shattila ekadashi 2025 do these upay on ekadashi 

Share this story