Samachar Nama
×

सोमवती अमावस्या 30 को, मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये सरल उपाय

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है। अमावस्या तिथि पूर्वजों को समर्पित होती है इस दौरान पूजा पाठ स्नान दान आदि करना उत्तम माना जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है इस साल सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर यानी आज मनाई जा रही है। ऐसे में आज हम आपको इस दिन किए जाने वाले आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Somvati amavasya 2024 do these easy upay on amavasya 

अमावस्या पर स्नान दान का शुभ समय—
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का आरंभ 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर हो रहा है और अगले दिन यानी की 31 दिसंबर दिन मंगलवार को सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा। ऐसे में 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है। 

Somvati amavasya 2024 do these easy upay on amavasya 

अमावस्या के दिन करें ये आसान उपाय—
आपको बता दें कि सोमवती अमावस्या सोमवार को पड़ी है जिस कारण ही इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जा रहा है इस दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर प्रभु की विधिवत पूजा करें और शिवलिंग का अभिषेक कर बेलपत्र अर्पित करें मान्यता है कि ऐसा करने से सभी संकट से रक्षा होती है।

Somvati amavasya 2024 do these easy upay on amavasya 

इसके अलावा मनोकामना पूर्ति के लिए इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद पीपल के पेड़ की विधिवत पूजा करें और उसमें जल अर्पित करें इसके बाद 108 बार परिक्रमा करके अपनी मनोकामना कहें। ऐसा करने से हर इच्छा पूरी हो जाती है। 

Somvati amavasya 2024 do these easy upay on amavasya 

Share this story