Samachar Nama
×

Hanuman Jayanti 2024 के दिन बजरंगबली को अर्पित करें ये चीजें, रुके कार्यों में मिलेगी शीघ्र सफलता

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन हनुमान जयंती को बेहद ही खास माना गया है जो कि बजरंगबली की साधना आराधना को समर्पित दिन होता है इस दिन हनुमान पूजा और व्रत का विधान है मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से प्रभु की असीम कृपा प्राप्त होती है और कष्ट मिट जाते हैं

Hanuman jayanti 2024 do these upay on hanuman jayanti

इस साल हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ सरल से उपायों को किया जाए तो रूके हुए कार्यों में सफलता मिलती है और बाधाएं दूर रहती हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे है। 

Hanuman jayanti 2024 do these upay on hanuman jayanti

हनुमान जयंती पर भगवान को अर्पित करें ये चीजें—
ज्योतिष अनुसार हनुमान जयंती के शुभ दिन पर अगर बजरंगबली को घी, सिंदूर और चोला अर्पित किया जाए तो इससे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं। वही अगर आपके किसी विशेष कार्य में समस्या आ रही है तो इस दिन हनुमान जी को पीपल के पत्तों पर राम नाम लिखकर अर्पित करें ऐसा करने से लाभ मिलता है।

Hanuman jayanti 2024 do these upay on hanuman jayanti

हनुमान जी की पूजा के दौरान ही अगर भगवान को लड्डू, पंचमेवा, इमरती या जलेबी और बूंदी का भोग लगाया जाए तो ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होकर कृपा करते हैं इस दिन आप गुड़ चने और पान का बीड़ा भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा के दौरान उन्हें लाल रंग के पुष्प अर्पित करें ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं आप इस दिन गुड़हल या गुलाब के पुष्प भी चढ़ा सकते हैं। 

Hanuman jayanti 2024 do these upay on hanuman jayanti

Share this story