चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन आज, जानिए मां ब्रह्माचारिणी की संपूर्ण पूजा विधि
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः कल यानी 22 मार्च दिन बुधवार से चैत्र मास की नवरात्रि का आरंभ हो चुका है और आज यानी 23 मार्च को नवरात्रि का दूसरा दिन है जो कि मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप यानी मां ब्रह्माचारिणी की पूजा आराधना को समर्पित है। इस दिन भक्त माता की विधिवत पूजा करते है और उपवास रखते है। मान्यता है कि इस दिन मां ब्रह्माचारिणी की पूजा करने से भक्तों में संयम और त्याग की भावना जागृत होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता ने कई वर्षों तक वन में रहकर निराहार तपस्या की जिस कारण माता को ब्रह्माचारिणी कहा गया। आज के दिन माता की पूजा आराधना उत्तम फलदायी मानी जाती हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख में मां ब्रहमचारिणी की पूजा विधि बता रहे है।

जानिए पूजन विधि-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि का दूसरा दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप यानी मां ब्रह्माचारिणी की पूजा को समर्पित हैं ऐसे में आज के दिन माता की विधिवत पूजा करने से साधक को उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद सफेद व पीले रंग के वस्त्र धारण कर पूजन स्थल की अच्छे से सफाई करें और चारों ओर गंगाजल का छिड़काव करें इसके बाद मां ब्रह्माचारिणी का ध्यान करते हुए देवी मां की विधिवत पूजा करें माता को सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें धूप दीपक आदि जलाएं।

देवी मां को चीनी या पंचामृत का भोग लगाएं और 108 बार ऊं ऐं नमः देवी मां के इस चमत्कारी मंत्र का जाप करें फिर व्रत कथा पढ़ें। अंत में माता की आरती कर अपनी प्रार्थना देवी मां से कहें और सभी में प्रवाद का वितरण करें। मान्यता है कि इस विधि से पूजा पाठ करने से व्रत पूजन का पूर्ण फल साधक को प्राप्त होता है और कष्टों में कमी आती है।


