Samachar Nama
×

देवी आराधना का महापर्व है नवरात्रि, जानिए अष्टमी और नवमी की तिथि

Chaitra navratri vrat 2023 durga ashtami and ram navami date muhurta

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते है और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि बेहद ही खास मानी जाती है। क्योंकि ये पर्व देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की साधना आराधना का त्योहार होता है जो कि पूरे नौ दिनों तक चलता है।

Chaitra navratri vrat 2023 durga ashtami and ram navami date muhurta

इसे देवी आराधना का महापर्व भी कहा जाता है जो कि इस बार 22 मार्च से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 30 मार्च को हो जाएगा। इस दिन भक्त माता रानी की भक्ति में लीन रहते है और उपवास रखकर उनकी विधिवत पूजा करते है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की तारीख और इससे जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है। 

Chaitra navratri vrat 2023 durga ashtami and ram navami date muhurta

नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की​ तिथि— 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि में अष्टमी ति​थि 29 मार्च को पड़ रही है। इस दिन भक्त देवी मां दुर्गा के महागौरी रूप की आराधना करते है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 28 मार्च को शाम 7 बजकर 2 मिनट से आरंभ हो जाएगी। जिसका समापन 29 मार्च को रात्रि 9 बजकर 7 मिनट पर होगा।

Chaitra navratri vrat 2023 durga ashtami and ram navami date muhurta

ऐसे में नवरात्रि की अष्टमी का व्रत पूजन 29 मार्च को करना उत्तम रहेगा। इसके साथ ही चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च की रात्रि 9 बजकर 7 मिनट से आरंभ हो जाएगी जिसका समापन 30 मार्च को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में नवमी तिथि 30 मार्च को पड़ रही है जिसमें मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा आराधना करना श्रेष्ठ रहेगा। 

Chaitra navratri vrat 2023 durga ashtami and ram navami date muhurta

Share this story