Samachar Nama
×

Navratri 2024 कब करें नवरात्रि व्रत का पारण? नोट करें शुभ मुहूर्त और नियम 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है जो कि देवी साधना को समर्पित होती है इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अलग अलग दिनों में पूजा करते हैं और उपवास आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से देवी की कृपा प्राप्त होती है आज यानी 17 अप्रैल दिन बुधवार को नवरात्रि का नौवां दिन है जो कि मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप को समर्पित किया गया है

navratri 2024 vrat paran muhurta and importance 

इस दिन भक्त माता के सिद्धिदात्री स्वरूप की ​विधिवत पूजा करते हैं साथ ही कन्या पूजन कर अपने व्रत का पारण करते हैं माना जाता है कि आज के दिन कन्या पूजन करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और परेशानियां दूर हो जाती है नवरात्रि व्रत का पारण हमेशा ही शुभ मुहूर्त में करना अच्छा होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पारण का सही मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

navratri 2024 vrat paran muhurta and importance 

चैत्र नवरात्रि व्रत के पाारण का मुहूर्त—
चैत्र नवरात्रि में जो लोग नौ दिनों का उपवास किए है वह नवमी तिथि पर अपने व्रत का पारण कर सकते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से आरंभ हो चुकी है और इसका समापन 17 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर हो जाएगा।

navratri 2024 vrat paran muhurta and importance 

ऐसे में चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण आज यानी 17 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट के बाद करना उत्तम रहेगा। इस दिन माता रानी की विधिवत पूजा करके देवी के भोग को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करके अपने व्रत का पारण करें। 

navratri 2024 vrat paran muhurta and importance 

Share this story