Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 में सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये काम, बदल जाएगा पति का भाग्य 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: चैत्र मास की नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से हो चुका है और आज नवरात्रि का तीसरा दिन है जो कि मां चंद्रघंटा को समर्पित किया गया है इस दिन भक्त देवी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ स्वरूपों को समर्पित होते है

chaitra navratri 2024 do these easy upay on navratri 

इस दौरान भक्त उपवास रखकर देवी की साधना में लीन रहते हैं नवरात्रि के दिनों में पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर सुहागिन महिलाएं कुछ विशेष कार्यों को करती है तो माता की कृपा उनके पूरे परिवार पर होती है साथ ही पति का भाग्य भी बदल जाता है और किस्मत का भरपूर साथ मिलता है जिससे सुख समृद्धि और धन आता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं। 

chaitra navratri 2024 do these easy upay on navratri 

नवरात्रि में सुहागिन महिलाएं करें ये काम—
ज्योतिष अनुसार नवरात्रि के पावन दिनों में जो भी सुहागिन महिला माता रानी को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करती है उनके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है साथ ही पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है इसके अलावा पति का भाग्य भी चमक जाता है और परेशानियां कम होने लगती हैं। अगर आपकी कोई विशेष इच्छा है जिसे आप पूरा करना चाहती है तो ऐसे में सुहागिन महिलाएं नवरात्रि का उपवास जरूर करें।

chaitra navratri 2024 do these easy upay on navratri 

इसके अलावा नौ दिनों तक देवी को लौंग अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से माता रानी जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा कर देती हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक अगर सुहागिन महिलाएं घर में सुबह शाम माता रानी के समक्ष घी का दीपक जलाती है तो परिवार की सेहत अच्छी बनी रहती है साथ ही आर्थिक समस्याओं का भी समाधान हो जाता है। 

chaitra navratri 2024 do these easy upay on navratri 

Share this story