Samachar Nama
×

Magh Gupt Navratri 2024 कब से शुरू हो रही माघ गुप्त नवरात्रि, नोट करें दिन तारीख और मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है एक आता है तो दूसरा जाता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली नवरात्रि को माघ गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जा रहा है जो कि महाविद्याओं की पूजा अर्चना को समर्पित होती है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना फलदायी माना जाता है।

magh gupt navratri 2024 date muhurta and significance 

इस साल गुप्त नवरात्रि का आरंभ 10 फरवरी 2024 से होने जा रहा है और पहले नवरात्रि पर शनिवार पड़ रहा है जो कि बेहद ही खास है। ऐसे में आज हम आपको नवरात्रि से जुड़ी अन्य जानकारी से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

magh gupt navratri 2024 date muhurta and significance 

ज्योतिष अनुसार 10 फरवरी दिन शनिवार होने के साथ ही इस दिन दो शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है इनमें एक रवि योग और दूसरा सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। इन दोनों ही योग से नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है। पंचांग के अनुसार साल 2024 में माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो जाएगी और समापन रविवार के दिन 18 फरवरी को होगी।

magh gupt navratri 2024 date muhurta and significance 

इसी बीच 9 दिनों तक मां के अलग अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है साथ ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। गुप्त नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक उपवास रखकर माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना करने से जीवन में आने वाली परेशानियों का समाधान होता है साथ ही सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है इसके साथ ही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। 

magh gupt navratri 2024 date muhurta and significance 

Share this story