Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 में इन संकेतों जानें माता रानी ने स्वीकार की आपकी पूजा

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व को बेहद ही खास माना जाता है जो देवी साधना का महापर्व होता है इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से हो चुका है और समापन 17 अप्रैल को हो जाएगा। ऐसे में अगर आप को कुछ खास संकेत प्राप्त होते हैं तो समझ लें कि माता रानी ने आपकी पूजा को स्वीकार कर लिया है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं संकेतों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

chaitra navratri 2024 these signs during navratri will indicate maa durga will fulfill your wish 

इन संकेतों से जानें देवी ने स्वीकार की पूजा—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन मिट्टी के कलश में जौ उगाए जाते हैं माना जाता है कि अगर नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान आपके जौ सही तरीके से उगते हैं तो इसे शुभ संकेत माना जा सकता है इसका अर्थ होता है कि आपकी पूजा से माता रानी प्रसन्न हुई हैं इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में भक्त अखंड ज्योति जलाते हैं जिसका बहुत महत्व होता है

chaitra navratri 2024 these signs during navratri will indicate maa durga will fulfill your wish 

अखंड ज्योति हमेशा ही नवरात्रि के पहले दिन जलाई जाती है। ऐसे में अगर आपके घर में नौ दिनों तक बिना किसी बाधा के अखंड ज्योति जल रही है तो इसे मां दुर्गा की ओर से शुभ संकेत माना जा सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसका अर्थ है कि माता रानी आपसे प्रसन्न है और जल्द ही घर में खुशियों का आगमन होने वाला है। 

chaitra navratri 2024 these signs during navratri will indicate maa durga will fulfill your wish 

वही स्वप्न शास़् के अनुसार अगर किसी जातक को नवरात्रि के दिनों में माता रानी के किसी रूप का दर्शन होता है तो इसे भी माता की ओर से शुभ संकेत माना जा सकता है मान्यता है कि इसका अर्थ होता है कि देवी आपकी पूजा और व्रत से प्रसन्न हैं। 

chaitra navratri 2024 these signs during navratri will indicate maa durga will fulfill your wish 

Share this story