Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 में इन 9 बातों का रखेंगे ध्यान तो होगा महाकत्याण, मिलेगा पूजा का दोगुना फल

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है जो कि साल में चार बार आती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है तो वही एक शारदीय नवरात्रि तो दूसरी चैत्र नवरात्रि पड़ती है। अभी चैत्र मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जा रहा है

chaitra navratri 2024 vrat puja rules of navratri 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे नौ दिनों तक चलता है जिसमें माता रानी के नौ अलग अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है। इस बार नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होने जा रहा है और समापन 17 अप्रैल को हो जाएगा। नवरात्रि में माता की साधना के दौरान भूलकर भी कुछ कार्य नहीं करने चाहिए तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

chaitra navratri 2024 vrat puja rules of navratri 

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम—
नवरात्रि का पर्व बेहद ही खास होता है जो कि देवी साधना को समर्पित होता है ऐसे में इस दौरान मांस मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में बाल, नाखून नहीं काटना चाहिए। भूलकर भी नवरात्रि पूजन में काले रंग के वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से माता रानी नाराज़ हो जाती है।

chaitra navratri 2024 vrat puja rules of navratri 

इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है। नवरात्रि का व्रत करने वाले व्रती को नौ दिनों तक बिस्तर का त्याग करना चाहिए वरना उसका व्रत भंग हो सकता है। इस दौरान नए वस्त्रों की खरीदारी करना भी शुभ नहीं माना जाता है। नवरात्रि में सात्विक भोजन ही करना चाहिए पूजा के लिए लाल, पीला और सफेद वस्त्र ही धारण करना शुभ माना जाता है इसके अलावा नियमित रूप से मंदिर व घर में गंगाजल का छिड़काव करें। 

chaitra navratri 2024 vrat puja rules of navratri 

Share this story