Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 में ये कर लिया तो मिल जाएगा मनचाहा फल, बरसेगी माता रानी की कृपा

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों को बेहद ही खास माना गया है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नवरात्रि को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है जो कि साल में चार बार आती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है तो वही दो अन्य नवरात्रि जिसमें शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि शामिल है।

chaitra navratri 2024 do these easy work on navratri 

पंचांग के अनुसार अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है जो कि देवी साधना का महापर्व होता है इस दौरान भक्त देवी मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की पूरे नौ दिनों तक पूजा करते हैं और उपवास आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद मिलता है इस साल नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होने जा रहा है और समापन 17 अप्रैल को हो जाएगा।

chaitra navratri 2024 do these easy work on navratri 

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी साधना और व्रत करना लाभकारी होता है लेकिन इसी के साथ कुछ खास कार्यों को भी नौ दिनों तक जरूर करें माना जाता है कि ऐसा करने से माता रानी की असीम कृपा बरसती है और मनचाहा फल भी मिलता है तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं। 

chaitra navratri 2024 do these easy work on navratri 

नवरात्रि में कर लें ये जरूरी काम—
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी को शहद का भोग जरूर अर्पित करें माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को सुदंर रूप की प्राप्ति होती है और उसके व्यक्तित्व में तेज प्रकअ होता है। ऐसे में नवरात्रि के दिनों में रोजाना देवी को शदह अर्पित करें। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा करते वक्त लाल रंग के आसान पर विराजमान होकर ही देवी साधना करें। ऐसा करना उत्तम माना जाता है इससे देवी प्रसन्न होती हैं। अगर आप अपने घर की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो नवरात्रि के पावन दिनों में मिट्टी से बना एक छोटा सा घर पूजा स्थल पर लाकर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर का सपना पूरा हो जाता है। 

chaitra navratri 2024 do these easy work on navratri 

Share this story