Samachar Nama
×

Happy Navratri 2024 घर की दरिद्रता को दूर कर सभी सदस्यों को रोगमुक्त करता है नवरात्रि के प्रथम दिन का ये खास उपाय, मां शैलपुत्री की बरसती है असीम कृपा 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 9 अप्रैल दिन मंगलवार से चैत्र मास की नवरात्रि का पावन पर्व आरंभ हो चुका है जो कि 17 अप्रैल को रामनवमी के साथ समाप्त हो जाएगा। नवरात्रि पर्व को सनातन धर्म में बेहद ही अहम माना गया है यह पर्व देवी साधना का महापर्व कहलाता है इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों तक चलता है जिसमें अलग अलग दिनों में माता के अलग अलग स्वरूप की पूजा की जाती है

Chaitra navratri 2024 offer these things to maa shailputri during puja 

आज नवरात्रि का प्रथम दिन है और इस दिन मां शैलपुत्री की आराधना करने का विधान होता है। ऐसे में अगर आप भी मां शैलपुत्री का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज नवरात्रि के पहले दिन माता को उनकी प्रिय चीजें जरूर अर्पित करें माना जाता है कि ऐसा करने से देवी प्रसन्न हो जाती है और भक्तों को सुख समृद्धि व आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Chaitra navratri 2024 offer these things to maa shailputri during puja 

नवरात्रि में अर्पित करें ये चीजें—
धार्मिक मान्यताओं को मां शैलपुत्री को सफेद रंग प्रिय है ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन देवी की साधना करते वक्त सफेद रंग के वस्त्रों को धारण जरूर करें। पूजा की चौकी पर भी नया सफेद वस्त्र ही बिछाकर प्रतिमा को स्थापित करें। साथ ही देवी को सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें माना जाता है कि ऐसा करने से माता प्रसन्न हो जाती है और मनोवांछित फल का आशीर्वाद प्रदान करती है

Chaitra navratri 2024 offer these things to maa shailputri during puja 

इस दिन देवी की पूजा में माता को दूध से बनी चावल की खीर अर्पित करें। आप चाहें तो देवी को सफेद रंग की मिठाई का भोग भी लगा सकते हैं नवरात्रि के पहले दिन माता को एकाक्षी फल या नारियल भी अर्पित कर सकते हैं ऐसा करने से देवी प्रसन्न हो जाती है और सुख समृद्धि का आशीर्वाद अपने भक्तों को प्रदान करती हैं। 

Chaitra navratri 2024 offer these things to maa shailputri during puja 

Share this story