Samachar Nama
×

नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये काम, खंडित हो जाएगी पूजा लगेगा घोर पाप 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि को बहुत ही खास माना गया है जो कि देवी साधना का महापर्व होता है इस दौरान भक्त देवी मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से माता रानी की कृपा बरसती है

shardiya navratri 2024 do not do these work on navratri 

इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार यानी कल से होने जा रहा है और इसका समापन 11 अक्टूबर को हो जाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी काम है जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्रत पूजा का कोई फल नहीं मिलता है और पाप लगता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

shardiya navratri 2024 do not do these work on navratri 

नवरात्रि में न करें ये गलतियां—
नवरात्रि को बेहद पवित्र और शुभ दिन माना गया है ऐसे में इन नौ दिनों में भूलकर भी अपने घर को गंदा ना रखें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। पूजा स्थल की भी साफ सफाई जरूर करें वही पूजा के समय अनुशासन का पालन करें समय पर उठना और भक्ति भाव से माता रानी की पूजा करने से देवी प्रसन्न हो जाती है। नवरात्रि में नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलाना शुभ होता है।

shardiya navratri 2024 do not do these work on navratri 

अगर आप ज्योत जला रही है तो घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए और अखंड ज्योत बुझनी नहीं चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों तक भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन न करें इस दिन घर पर भी इन चीजों को नहीं लाना चाहिए और ना ही परिवार के अन्य सदस्यों को इसका सेवन करना चाहिए। नवरात्रि के दिनों में नकारात्मकता से दूरी बनाकर रखें किसी प्रकार का वाद विवाद या झगड़ा नहीं करना चाहिए इस दौरान क्रोध करने से बचना चाहिए। नवरात्रि में ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी है इस दौरान नाखून और बाल भी नहीं काटने चाहिए। 


shardiya navratri 2024 do not do these work on navratri 

Share this story