Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2025 के नौ दिन भूलकर भी न करें ये काम, मानें गए हैं बड़े अशुभ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में चार बार पड़ती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है और दो अन्य नवरात्रि होती है जिसमें शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि आती है। पंचांग के अनुसार नवरात्रि व्रत माता रानी की पूजा अर्चना को समर्पित होता है जो कि पूरे नौ दिनों तक चलता है।

इस दौरान भक्त मां दुर्गा की भक्ति और शक्ति की उपासना में लीन रहते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से देवी कृपा बरसती है और कष्ट दूर हो जाते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है और समापन 6 अप्रैल को राम नवमी के साथ हो जाएगा।

नवरात्रि के दिनों में पूजा पाठ और व्रत करना उत्तम माना गया है लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्रत पूजा का फल नहीं मिलता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं के बारे में बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं। 

व्रत के दौरान न करें ये गलतियां—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि व्रत देवी साधना का महापर्व होता है ऐसे में इस दौरान भूलकर भी क्रोध नहीं करना चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों में वाद विवाद या घरेलू कलह से बचना चाहिए वरना नकारात्मकता परिवार पर हावी रहती है। इन दिनों में मांस मदिरा या लहसुन प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा घर आए किसी भी गरीब को खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर करें ऐसा करने से देवी कृपा प्राप्त होती है। 

chaitra navratri 2025 do not do these work on navratri 

नवरात्रि के दिनों में मन में बुरे विचारों को उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए इन नौ दिनों में भूलकर भी किसी का अपमान न करें ऐसा करने से पाप लगता है। नवरात्रि के दिनों में असहाय को सताने से बचना चाहिए। वरना देवी मां नाराज़ हो सकती है जिसका अशुभ परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है।

chaitra navratri 2025 do not do these work on navratri 

Share this story