शारदीय नवरात्रि के दिनों में न करें ये गलतियां, माता रानी हो सकती हैं क्रोधित
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नवरात्रि को बहुत ही खास माना गया है जो कि साल में चार बार पड़ती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि भी होती है मान्यता है कि इस शुभ दिन पर मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूप की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है।

पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का व्रत अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है और इसका समापन नवमी तिथि को हो जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना कर देवी साधना की जाती है इसके बाद उपवास रखते हुए मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा होती है मान्यता है कि नवरात्रि के पावन दिनों में देवी साधना करने से कष्टों का निवारण हो जाता है और माता रानी की कृपा से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।

इस बार शारदीय नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर से हो रहा है और समापन 12 अक्टूबर को हो जाएगा। ऐसे में इन नौ दिनों में कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना देवी मां नाराज़ हो सकती हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

नवरात्रि के दिनों में न करें ये गलतियां—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शारदीय नवरात्रि में भूलकर भी लड़ाई झगड़ा या फिर क्लेश नहीं करना चाहिए ऐसा करने से माता रानी नाराज़ हो सकती है। इसके अलावा इस दौरान अपशब्दों का प्रयोग न करें। घर आए गरीब का अपमान नहीं करना चाहिए और उसे खाली हाथ नहीं जानें दे। बल्कि उसे कुछ न कुछ दान जरूर करें। अगर आपने नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाई है तो भूलकर भी घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की नौ दिनों तक रोजाना सुबह शाम पूजा आरती जरूर करें। ऐसा करने से देवी प्रसन्न हो जाती है मन में बुरे विचारों को उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए साथ ही किसी का अपमान न करें।


